नई दिल्ली :बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. शाहीन इकबाल ने गुरुवार को मुंबई नौसैनिक अड्डे का दौरा किया और पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार के साथ संयुक्त कौशल को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए बातचीत की.
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती समारोह को देखते हुए बांग्लादेश नौसेना प्रमुख की 22 से 29 अक्टूबर,2021 तक की वर्तमान भारत यात्रा बेहद अहम है.
बयान के अनुसार, दोनों एडमिरलों ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के एक अंग के रूप में संयुक्त कौशल, अंतर-संचालन, प्रशिक्षण, आतंकवाद-रोधी सहयोग और समग्र द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के साथ-साथ इसे और मजबूत बनाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
भारत और बांग्लादेश एक समान इतिहास, संस्कृति और भाषा से बंधे हैं. 1971 के युद्ध में दोनों राष्ट्रों के बीच सहयोग को अभी भी दोनों देशों के लोगों द्वारा बड़े गर्व और स्नेह के साथ स्वीकार किया जाता है. वातार्लाप के दौरान, एडमिरल हरि कुमार ने बताया कि भारत को 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता में योगदान देने पर गर्व है और एक राष्ट्र के रूप में, युद्ध में बांग्लादेश के गौरवशाली लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका और बलिदान के लिए भारत उनका बेहद सम्मान करता है.