नई दिल्ली: विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला(Foreign Secretary Harsh V Shringla ) के बांग्लादेश दौरे के बाद, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind ) बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 15 से 17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं.
यात्रा के महत्व पर बोलते हुए, पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा(Former Ambassador Achal Malhotra ) ने ईटीवी भारत को बताया कि जब से भारत ने 'पड़ोस पहले नीति' को अपनाया है, विभिन्न पड़ोसी देशों की प्रतिक्रिया अलग रही है लेकिन बांग्लादेश ने भारत के प्रति अपने वर्तमान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संवेदनशीलता की एक बड़ी भावना दिखाई है.
बंगलादेश एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारे संबंध 'उन्नति' पर रहे हैं. वहीं, चीन भारत के इस गढ़ में सेंध लगाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए भारत को इस संबंध को बनाए रखने की जरूरत है और इसे किसी भी परिस्थिति में टूटने नहीं देना चाहिए.