ढाका :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज सुबह 10 बजे ढाका पहुंच जहां उनकी समकक्ष शेख हसीना ने उनका स्वागत किया. कोरोना महामारी के फैलने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है.
प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मौके पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पीएम को आश्वासन दिया था कि अगर भारत वैक्सीन विकसित करता है तो बांग्लादेश को वैक्सीन उसी समय मिल जाएगी. उन्होंने अपनी बात पूरी की और लोगों का दिल और दिमाग जीत लिया.
उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि भारत ने बहुत अच्छा काम किया...15 मार्च 2020 को भारतीय पीएम ने सभी सार्क नेताओं को बुलाया और साथ मिलकर काम करने के लिए पहल की. चूंकि कोविड एक वैश्विक मुद्दा है, जिसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा और भारतीय पीएम ने नेतृत्व किया और हम इसमें शामिल हो गए.