माउंट माउनगनुई (न्यूजीलैंड): बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत (Bangladesh cricket team historic test win in new zealand) हासिल की है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के माउंगानुई (Mount Maunganui) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में किसी भी फॉर्मेट में ये बांग्लादेश की पहली जीत है. इसके अलावा आईसीसी रैकिंग की पहली पांच टीमों में से किसी के खिलाफ बांग्लादेश के बाहर भी ये टीम की पहली जीत है. ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इस जीत के साथ ही बांग्लादेश को 12 प्वाइंट मिल गए हैं.
बांग्लादेश की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात (bangladesh beat new zealand) दे दी. टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर ये पहली (bangladesh first victory over new zealand) जीत है. खास बात ये है कि बांग्लादेश ने कीवियों को न्यूजीलैंड में ही मात दी है और न्यूजीलैंड मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन भी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से बांग्लादेश की टीम को इस जीत की बधाई दी है.
माउंट माउंगानुई टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 169 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) ने 6 विकेट लेकर इस जीत में अहम भूमिका निभाई. जीत के लिए मिले 40 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इबादत को उनके परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.