धर्मशाला:आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के महाकुंभ का धर्मशाला केंद्र बनने जा रहा है. यहां वर्ल्ड कप के 5 मैंच होंगे. 7 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धर्मशाला स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे. जिसको लेकर एचपीसीए और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. आज बांग्लादेश क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंचेगी. खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर 150 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.
धर्मशाला में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के लिए आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एएसपी ने पुलिस जवानों को जिम्मेदारियां सौंपना शुरू कर दी हैं. कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर धर्मशाला तक तैनात तकरीबन 150 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती होगी. कांगड़ा जिला एएसपी हितेश लखनपाल ने सभी पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने को कहा है. साथ ही इसको लेकर एएसपी ने आदेश भी जारी कर दिया है.
धर्मशाला सिटी एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि स्टेडियम के बाहर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति के स्टेडियम में जाने से पहले उसकी पूरी जांच की जाएगी. बम निरोधक दस्तों को भी स्टेडियम में जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा उन होटलों के बाहर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी रुकने वाले हैं. इन होटलों के आसपास किसी भी व्यक्ति को आने नहीं दिया जाएगा और होटल से लेकर स्टेडियम तक आने जाने के दौरान भी खिलाड़ियों की सुरक्षा कड़ी रहेगी.