रांची : झारखंड के रामगढ़ में फर्जी पासपोर्ट मामले में बांग्लादेश के नागरिक को अदालत ने दोषी ठहराया है. व्यवहार न्यायालय में एडीजे तृतीय रजनीकांत पाठक की कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई. जानकारी के अनुसार रजरप्पा थाना क्षेत्र से 2014 में फर्जी पासपोर्ट व नकली दस्तावेज बनाने के आरोपी बांग्लादेश के फरीदपुर निवासी शेख फरीदुल आलम उर्फ रिजाउल को दोषी करार दिया है. न्यायालय ने 12 अप्रैल को सजा के बिंदु पर मामले की सुनवाई सुनिश्चित की है.
न्यायालय ने बांग्लादेश के फरीदपुर निवासी शेख फरीदुल आलम को इंडियन फॉरेन एक्ट 14 (ए), 14 (बी), धारा 419, 468, 471 के तहत दोषी पाया है. इस मामले में तत्कालीन रजरप्पा थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने अपने बयान पर मामला दर्ज किया था और इस केस के अनुसंधानकर्ता वहां पदस्थ उमेश शर्मा पुलिस पदाधिकारी थे. अपर लोक अभियोजक एस के शुक्ला ने कोर्ट में इस पूरे मामले में आरोपी को दोषी करार देने से पूर्व जांच अधिकारी उमेश शर्मा सहित सभी 12 गवाहों की गवाही करवाई. साथ ही साथ अपर लोक अभियोजक एसके शुक्ला ने कोलकाता पुलिस से सभी तरह के जब्त दस्तावेज को मंगाया और उसके आधार व वोटर आईडी कार्ड का सत्यापन कराया जो फर्जी निकला.
प्रस्तुत साक्ष्यों व अपर लोक अभियोजक के दलीलों के आधार पर न्यायालय ने फरीदुल को दोषी करार दिया. वर्तमान में आरोपी रामगढ़ उपकारागार में बंद है.