देवनहल्ली :केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने 7 घंटे की देरी से उड़ान भरी. यात्रियों ने एयर इंडिया की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI610 को देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 11 जून को शाम 7:20 बजे उड़ान भरनी थी. हालांकि, हालांकि, यह विमान अगले दिन तड़के चार बजे 7 घंटे की देरी से टेक ऑफ हुआ. इसी तरह, मुंबई की एक और फ्लाइट एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI642 ने भी देर से उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर इंतजार करते-करते थक चुके यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया.
यात्रियों ने एयर इंडिया की व्यवस्था को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उड़ान में हुई देरी को लेकर ट्विटर पर अपनी राय साझा करने वाले चार्टेड अकाउंटेंट अर्जुन वी ने एयर इंडिया प्रबंधन मंडल के संचालन पर नाराजगी जताई. स्तंभकार कल्पना शर्मा ने ट्वीट किया कि वॉल्वो बस को बेंगलुरु से मुंबई पहुंचने में 18 घंटे लगते हैं, कम से कम आपको (एयर इंडिया को) मुंबई पहुंचने में 15 घंटे लगने चाहिए.