बेंगलुरु : सिटी पुलिस ने तमिलनाडु में एक मिनी ट्रक में शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दाेनाें आराेपियाें काे मार्केट सर्कल इलाके में शराब की तस्करी करते पाया गया.
डीसीपी वेस्ट डॉ संजीव एम पाटिल ने कहा, नाइट पेट्राेलिंग के वक्त बाजार सर्कल क्षेत्र के पास एक चेकपॉइंट पर सब्जी की थैलियों के नीचे 59 पेटी शराब (509 लीटर) छुपाकर रखी गई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है.