बेंगलुरु: केंगेरी मेन रोड स्थित आरवी कॉलेज के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बिम्स कॉलेज की एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा स्वाति (21) गंभीर रूप से घायल हो गई.
हुबली में जन्मी स्वाति, पट्टनगेरे में पीजी में रहती हैं और बिम्स कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. 2 फरवरी को दोपहर करीब 1.30 बजे स्वाति आरवी कॉलेज से बिम्स कॉलेज की ओर जा रही थीं, तभी केंगेरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.
छात्रा स्वाति के सिर, शरीर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने तत्काल स्वाति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अभी स्वाति का आईसीयू में इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी स्वाति के परिजनों को दी गई. खबर सुनते ही वह तुरंत हुबली से रवाना हुए और अपनी बेटी के पास पहुंचे.
चालक हिरासत में : हिट एंड रन के बाद छिपे कार चालक कृष्णभार्गव (20) को केंगेरी संचारी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरआर कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा आरोपी कृष्णा भार्गव हादसे के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 13 दिसंबर को बेंगलुरु के बाहरी इलाके मायासांद्रा में तीन प्रवासी मजदूरों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया था. ये घटना उस वक्त हुई जब असम के प्रवासी कामगार काम के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. चपेट में आने से सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक क्षतिग्रस्त वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया था.
पढ़ें- केशवपुरम हादसा मामले में दूसरे स्कूटी सवार की भी हुई मौत, कार ने टक्कर मारकर 350 मीटर तक घसीटा