दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ganesh Laddu Auction In Hyderabad : यहां 1.20 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ गणेश लड्डू - बंदलागुड़ा लड्डू नीलामी 2023

तेलंगाना के हैदराबाद में बंडलागुड़ा स्थित एक गेटेड सोसायटी में एक गणेश लड्डू की नीलामी में आयोजकों को 1.20 करोड़ रुपये मिले. आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि वह इस पैसे का इस्तेमाल लोगों की सेवा में करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Ganesh Laddu Auction In Hyderabad
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 2:20 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद के बंडलागुड़ा में लड्डू की नीलामी ने एक रिकॉर्ड बनाया. इस क्षेत्र के प्रसिद्ध रिचमंड विला में एक गणेश लड्डू की नीलामी में 1.20 करोड़ रुपये की बोली लगी. बंडलागुड़ा में गणेश लड्डू की नीलामी ने एक रिकॉर्ड बनाया. कीर्ति रिचमंड विला के गणेश लड्डू को एक शख्स ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले साल इसी जगह पर नीलामी में इस लड्डू की कीमत 60.80 लाख रुपये थी. उन्होंने पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम नए रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज कर लिया.

आयोजकों ने बताया कि इस नीलामी में मिलने वाला सारा पैसा समाज सेवा में खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से विनायक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. गणेश महोत्सव समिति के प्रबंधक ने बताया कि हम सभी लगभग 10 वर्षों से यहां पूजा कर रहे हैं. हर साल हम गणेश लड्डू की नीलामी करते हैं. हमें जो भी पैसा मिलता है हम उसे दान में दे देते हैं. हम इस पैसे का इस्तेमाल सरकारी स्कूलों और जरूरत मंद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ उन छात्रों की मदद करने के लिए करते हैं जो पढ़ाई में असमर्थ हैं.

जिनके पास पैसे नहीं हैं. हम कुछ एनजीओ के लिए भी सामान खरीदते हैं. आज भी निलामी के बाद जो रकम हमें मिलेगी हम उसका उपयोग सेवा के काम में करेंगे. पिछले साल निलामी से हमें 60 लाख रुपये मिले थे इस साल 1.20 करोड़ रुपये मिले हैं.

पढ़ें : Ganesh Visarjan 2023 : गणेश विसर्जन के लिए मुंबई पुलिस तैयार, 20 हजार पुलिस बल तैनात

गणेश समिति के आयोजकों ने कहा कि कीर्ति रिचमंड विला में गणेश चतुर्थी भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है. इन ग्यारह दिनों के दौरान विला के सभी सदस्यों ने कहा कि वे शाम को अपना सारा काम खत्म करके गणपति की की सेवा में लग जाते हैं. गणेश उत्सव के दिनों में, उनके बच्चे भी खेलना बंद कर देते हैं और स्वामी की सेवा में लगे रहते हैं. आयोजकों ने कहा कि जब महागणपति को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा तो बच्चे जोर-जोर से रोएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details