बनासकांठा:कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है. इससे निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है. जहां ऐसी खबरें आ रही हैं कि वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ है, वहीं गुजरात से एक अच्छी खबर आई है. यहां के बनासकांठा जिले ने टीकाकरण अभियान में टॉप किया है.
बनासकांठा ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड जानकारी के मुताबिक बनासकांठा जिले में टीकाकरण अभियान के तहत करीब 98 फीसद पात्र लोगों को टीका लगाया गया है. बता दें, इस जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के करिब 6.4 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिले में कोरोनो वायरस महामारी को तेजी से फैलते देख टीकाकरण अभियान को भी गति दी गई. यहां के 98 फीसद योग्य लोगों ने टीकाकरण करवाकर देश में उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है.
शहरों के मुताबिक गांवों में यह महामारी अपने पैर तेजी से फैला रही है. इसको ध्यान में रखते हुए यहां के जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही टीकाकरण को सफल बनाने का प्रशासन भरसक प्रयास में जुटा है.
बनासकांठा ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड ज्यादातर गांवों में पूरा हुआ टीकाकरण
जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग ने अधिकतम टीकों की आपूर्ति कराया, जिस वजह से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हुई.
नंबर एक पर बनासकांठा जिला
जिला प्रशासन के प्रयास और गुजरात के इस जिले के लोगों की जागरूकता के चलते 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान सफल रहा है. 45 वर्ष से अधिक आयु के 98 फीसद लोगों को टीके की पहली खुराक दे दी गई है. जिस वजह से कम संख्या में लोग संक्रमित हुए. बता दें, क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों के लिहाज से यह जिला सबसे बड़ा है.
बनासकांठा ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड पढ़ें:गुजरात : सूरत नगर निगम का जिमनी एप कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में मददगार
जिले के अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जिग्नेश हरियाणी के मुताबिक 2011 की जनगणना के अनुसार, बनासकांठा की आबादी 31 लाख थी, लेकिन वर्तमान में जनसंख्या 40 लाख तक पहुंच गई है. जहां 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 6,17,000 है. इनमें से पहले दौर में 2.07 लाख लोगों को और दूसरे दौर में 4.1 लाख लोगों को टीका लगाया गया.