नई दिल्ली :सिंगापुर में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को ट्विटर के जरिये इस जानकारी से जुड़ा लिंक शेयर किया, तो बहस शुरू हो गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर के निशाने पर आ गए. खेर और अग्निहोत्री ने थरूर पर उनकी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के कश्मीरी पंडित होने का हवाला देते हुए निशाना साधा. इस पर, शशि थरूर ने कहा कि इस मामले में उनकी दिवंगत पत्नी को घसीटना अवांछित और निंदनीय है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिंगापुर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन वहां के सेंसर बोर्ड ने इसे रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी और इस फिल्म को बैन कर दिया . जब यह खबर सामने आई, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज करते ट्वीट किया कि सरकार की ओर से प्रमोट की जा रही फिल्म को सिंगापुर में बैन कर दिया गया है. उनके ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने तीखा हमला किया. विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर को जवाब दिया प्रिय शशि थरूर, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगापुर दुनिया का सबसे रिग्रेसिव सेंसर है. इसने 'द लास्ट टेम्पटेशंस ऑफ जीसस क्राइस्ट' पर भी बैन लगा दिया था (अपनी मैडम से पूछें). एक रोमांटिक फिल्म 'द लीला होटल फाइल्स' पर भी प्रतिबंध लगाया गया, कृपया कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक बनाना बंद करें.
इसके बाद एक्टर अनुपम खेर ने भी थरूर को आड़े हाथ लिया. अपने ट्वीट में खेर ने शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर का हवाला देते हुए लिखा कि कश्मीर हिंदू नरसंहार के प्रति आपकी निष्ठुरता बहुत दुखद है. कम से कम आपको सुनंदा की खातिर कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. फिल्म के प्रतिबंधित होने पर विजेता महसूस नहीं करना चाहिए.