दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखे जलाने और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री करते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली में पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक
दिल्ली में पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक

By

Published : Nov 11, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल दोनों वर्जित है. इसके लिए सख्त कानूनी का प्रावधान किया गया है, जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री करते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जितने भी लाइसेंस जारी किए गए थे सस्पेंड कर दिए गए हैं. 30 नवंबर तक न तो पटाखों की कोई सेल होगी और न ही इस्तेमाल. पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया है कि वे इंटेलिजेंस को विकसित कर उल्लंघन करने वालों का पता लगाएं और सख्त कानूनी कार्रवाई करें.

पढ़ें:दिवाली के पहले ही प्रदूषण का स्तर सबसे खराब , 1000 के करीब पहुंचा AQI

एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा अगर पब्लिक को कहीं भी पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की सूचना मिलती है, तो वो तुरंत हमारे पुलिस कमांड सेंटर 112 पर सूचित करें. हमारी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details