कानपुर: पूरी दुनिया के लोग प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचकर विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं. अब अयोध्या के मंदिरों में चढ़े फूलों से बांसरहित अगरबत्ती तैयार होगी. इसे देश और दुनिया के लोग आनलाइन खरीद सकेंगे. पहले चरण में इसका चंदन फ्लेवर बनाया जाएगा. शहर के आर्यनगर निवासी उद्यमी अंकित अग्रवाल ने इस उत्पाद (Incense sticks from Ayodhya temples flowers) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
वहीं, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंकित के इस उत्पाद को लांच किया. अंकित ने बताया, कि पहले चरण में अयोध्या के छह मंदिरों को लिया गया है. इस काम में अयोध्या नगर निगम के अफसर अपनी भूमिका अदा करेंगे. रोजाना चिन्हित मंदिरों से जो फूल निकलेंगे. उन्हें रिसाइकिल करके अयोध्या के मंदिरों के फूलों से अगरबत्ती (Bamboo free incense sticks) बनेगी.
प्रिंस विलियम को भाया था शहर के फ्लेदर:कुछ माह पहले ही अंकित ने स्टार्टअप के जरिए फूलों से लेदर बनाया था, जिसे फ्लेदर नाम दिया था. जब अंकित ने विदेश में हुई एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने उत्पाद को प्रदर्शित किया था, तो वेल्स के प्रिंस विलियम को वो उत्पाद भा गया था. अंकित को उस प्रतियोगिता में एक पुरस्कार भी मिला था. इसमें 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर भी दिए गए थे. साथ ही उस स्टार्टअप को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 15 स्टार्टअप में शामिल भी किया गया था.
पहले चरण में अयोध्या के अंतर्गत कुछ यूं होगा काम:कुल प्लांट एरिया लिया गया: 8000वर्गफीट कुल महिलाएं काम करेंगी: 20 समूह प्रतिदिन कुल फूलों को रिसाइकिल किया जाएगा: 700 किलोग्राम