श्रीगंगानगर.सरहदी जिले श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में सोमवार को एक खेत से गुब्बारा बरामद हुआ, जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा था. गुब्बारा के खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस व सीआईडी के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से गुब्बारे को लेकर जानकारी भी ली.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके के नागलिया ढेहर का है, जहां एक किसान के खेत से ये गुब्बारा बरामद हुआ है. किसान ने जब इस गुब्बारे को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस और सीआईडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिए. सफेद व हरे रंग के इस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है. वहीं, पुलिस और सीआईडी के अधिकारी इसकी गहनता से जांच कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान में पाकिस्तानी ड्रोन से बरामद हुई तस्करी की हेरोइन, पैकेट पर लिखा 'पठान'
इससे पहले भी मिल चुके हैं ऐसे गुब्बारे :संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान में इस तरह के गुब्बारे उड़ाए गए होंगे और हवा के प्रवाह में ये उड़कर भारतीय सीमा में आ गए होंगे. बावजूद इसके पुलिस और सीआईडी के अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि इस गुब्बारे में कुछ संदिग्ध तो नहीं है. आपको बता दें कि पहले भी सूरतगढ़ इलाके में तीन-चार बार पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बड़ा सवाल यह है कि सूरतगढ़ इलाके से पाकिस्तान की सीमा काफी दूर है. ऐसे में इस इलाके में इस तरह से गुब्बारे का मिलना सवाल खड़े करता है.
करणपुर से बरामद हुआ पाकिस्तानी ड्रोन :वहीं, सोमवार को ही करणपुर इलाके में पाकिस्तान से आया एक ड्रोन बरामद हुआ है, जिससे तीन पैकेट मिले. उसमें 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन थे. ऐसे में पूरे जिले में पुलिस और बीएसएफ सक्रिय हो गई है.