दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार - रेप

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने तीन साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम भी रखा था. 26 जून 2018 को आरोपी के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म के अलावा पॉक्सो एक्ट में नामजद मामला दर्ज कराया था.

arrested
arrested

By

Published : Jul 21, 2021, 7:45 PM IST

बलिया :जिले की भीमपुरा में पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी के कथित तौर पर अपहरण करने एवं उसके साथ बलात्कार करने के करीब तीन वर्ष पुराने मामले में पुरस्कार घोषित एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया. इस बीच आरोपी पीड़ित किशोरी से शादी रचा चुका है तथा इस शादी से दो बच्चे भी हैं.

भीमपुरा थाना के प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इब्राहिमपट्टी नहर चौराहा से आरोपी आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. आशीष मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के डंगौली गांव का रहने वाला है.

यादव ने बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने 26 जून 2018 को आशीष के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म के अलावा पॉक्सो एक्ट में नामजद मामला दर्ज कराया था. उस व्यक्ति ने शिकायत की थी कि आशीष ने उसकी 15 वर्षीया पुत्री का 18 जून 2018 को अपहरण करने के बाद बलात्कार किया.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई. इसके बाद आशीष के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने आशीष की गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपये का पुरस्कार घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आशीष ने पीड़ित किशोरी के साथ शादी भी रचा ली जिससे उसके दो बच्चे भी हैं.

पढ़ेंःदिल्ली में नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details