दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहा अकाली दलः बलबीर सिंह राजेवाल - किसान आंदोलन को बदनाम

यहां पत्रकार सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अकाली दल की तरफ से वीडियो जारी कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यदि अकाली दल को ऐतराज था तो वे किसान नेताओं से बात करते न कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन को बदनाम करते.

बलबीर सिंह राजेवाल
बलबीर सिंह राजेवाल

By

Published : Sep 21, 2021, 10:57 PM IST

चंडीगढ़ :तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर लंबे समय से किसानों का आंदोलन जारी है. किसान नेताओं का साफ कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती, तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे. वहीं, भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने मंगलवार को कहा कि शिरोमणि अकाली दल संयुक्त किसान मोर्चा को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. अकाली नेता बिना किसी सबूत के आरोप लगा रहे हैं.

यहां पत्रकार सम्मेलन में राजेवाल ने कहा कि अकाली दल की तरफ से वीडियो जारी कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यदि अकाली दल को ऐतराज था तो वे किसान नेताओं से बात करते न कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन को बदनाम करते.

राजेवाल ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं से हुए विवाद की निन्दा की और उसके लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि मोर्चा पर डटे किसानों को नशेड़ी कह रहे हैं और इनके कार्यकर्ताओं की गाड़ियों से जो शराब मिली है, उसका तो वीडियो भी हमारे पास है, लेकिन वह वीडियो जारी नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अकाली दल के नेता किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, इससे साफ हो गया है कि वे किसानों के हिमायती नहीं है. इसके इलावा उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी आम व्यक्ति की तरह पंडाल में आ सकते हैं, लेकिन उन्हें स्टेज सांझा करने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details