कटक: ओडिशा के बालासोर में दुखद ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 289 हो गई. इस भीषण हादसे के 11 दिनों बाद इलाज के दौरान बिहार के रहने वाले एक यात्री ने आज दम तोड़ दिया. उसका इलाज ओडिशा के एससीबी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इस हादसे में घायल हुए 81 यात्रियों का अभी भी इसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल यात्री की मौत हो गई. यात्री की पहचान बिहार के रहने वाले विजय पासवान के रूप में हुई है. यहां एससीबी में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों में यह पहली मौत दर्ज की गई है. पासवान को पहले 2 जून को ट्रेन दुर्घटना के दिन गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. कटक में एससीबी के सेंट्रल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. फिलहाल ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल हुए 81 यात्रियों का एससीबी में इलाज चल रहा है.