दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बालापुर में गणेश पूजन पर लड्डू की रिकॉर्ड नीलामी, 69.80 लाख में बिके - लड्डू की रिकॉर्ड नीलामी

गणेश पूजन में लड्डुओं (Ganesh Laddu) का एक अगल ही महत्व है, लेकिन बात जब हैदराबाद के बालापुर लड्डुओं (Laddu) की हो तो इनका कोई मुकाबला नहीं. हर साल यहां लड्डुओं की नीलामी (Record Price For Laddu In Auction) होती है और हर साल की तरह इस साल भी बालापुर के लड्डुओं ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार को हुई लड्डुओं की नीलामी में लड्डू की कीमत 69,80,000 लाख रुपये लगाई गई.

बालापुर लड्डू
बालापुर लड्डू

By

Published : Sep 12, 2022, 4:10 PM IST

हैदराबाद: जब गणेश लड्डू (Ganesh Laddu) की नीलामी की बात आती है, तो हर कोई ज्यादातर हैदराबाद के बालापुर लड्डू (Laddu) की ही बात करता है. क्योंकि हर साल बालापुर के लड्डू अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हैं और नए रिकॉर्ड बनाते हैं. लेकिन इस बार एक और लड्डू ने बालापुर के लड्डू की कीमत को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, बालापुर के लड्डू की कीमत तिगुनी है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड (Record Price For Laddu In Auction) बना है.

रंगारेड्डी जिले में राजेंद्रनगर बंदलागुड़ा सीमा रिचमंड विला कॉलोनी के लड्डुओं की कीमत ने राज्य में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, बालापुर के लड्डुओं की कीमत उनकी असल कीमत से अधिक हो गई है. रविवार को हुई लड्डुओं की नीलामी में लड्डू की कीमत 69,80,000 लाख रुपये लगाई गई, जिसकी एक तरह से किसी को उम्मीद नहीं थी. डॉ. साजी डिसूजा की टीम ने इतनी बड़ी रकम खर्च कर लड्डू मंगवाए.

पढ़ें:केरल के पथानामथिट्टा में जंगली बैल ने ऑटोरिक्शा पर किया हमला, देखें वीडियो

इस मौके पर डॉ. साजी ने कहा कि वह लड्डू पाकर बहुत खुश हैं. लड्डू की रिकॉर्ड कीमत पर मंदिर के अधिकारियों ने खुशी जताई है. आयोजकों ने कहा कि लड्डू नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग आरवी दीया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गरीब लोगों के कल्याण के लिए किया जाएगा. ज्ञात हो कि शुक्रवार को हुई नीलामी में उत्सव समिति के सदस्य वंगेती लक्ष्मारेड्डी को 24 लाख 60 हजार रुपये में बालापुर के लड्डू मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details