इंदौर:तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दलित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने डीआईजी से अभिनेत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.
- चेहरे की सुंदरता को लेकर अपलोड किया वीडियो
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता वीडियो में सुंदरता के नाम पर दलित समाज का अपमान कर रही हैं. अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है और डीआईजी से पूरे मामले को लेकर मुलाकात भी की. वायरल वीडियो से संबंधित कुछ दस्तावेज भी आला अधिकारियों को सौंपे है. जिसमें वह चेहरे की सुंदरता के लिए दलित समाज को लेकर जो कह रही है वह समाज के लोगों के अनुसार अपमानजनक है. परमार का कहना है कि यह एट्रोसिटी एक्ट दो समुदाय में विवाद फैलाना और आईटी एक्ट का मामला है. पुलिस को तत्काल केस दर्ज कर आपोरी को गिरफ्तार करना चाहिए.