दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच कैप्टन से मिले बाजवा

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Bajwa ) ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. बाजवा को कैप्टन का आलोचक माना जाता है.

By

Published : Jul 18, 2021, 2:44 AM IST

प्रताप सिंह बाजवा
प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच शनिवार को प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Bajwa ) ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री के आलोचक रहे बाजवा (Bajwa) ने अमरिंदर सिंह (amarinder singh) से उनके आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मुख्यमंत्री के वफादारों सहित कई अन्य विधायकों के साथ बैठकें कीं.

राज्यसभा सांसद बाजवा के अलावा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने एक साथ बैठे नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह, और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ओर कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.'

पढ़ें-पंजाब कांग्रेस का संकट आज हो सकता है खत्म ! , सिद्धू बन सकते हैं नए प्रदेश अध्यक्ष

इस तस्वीर को दोबारा साझा करते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बाजवा और अमरिंदर सिंह को एक साथ देखकर खुशी हुई. साथ ही उम्मीद जतायी कि राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री मिलकर एक मजबूत टीम तैयार करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details