चंडीगढ़ : हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia bronze medal) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (tokyo olympics) में कांस्य पदक अपने नाम किया है. मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने बजरंग पूनिया पर इनामों की बौछार कर दी है. हरियाणा सरकार की ओर से बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ और सरकारी नौकरी देने का एलान किया गया है.
साथ ही बजरंग पूनिया (bajrang punia haryana government price money) को प्रदेश में मन चाही जगह 50 फीसदी रियायत के साथ प्लॉट भी मिलेगा. वहीं झज्जर में उनके पैतृक गांव खुदान में इंडोर स्टेडियम भी हरियाणा सरकार की ओर से बनाया जाएगा.
ये भी पढ़िए:पहलवान बजरंग ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया
गौरतलब है कि भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ओलंपिक में बजरंग का ये पहला मेडल है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हरा दिया. बता दें, बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे. इस जीत के साथ ही रेसलर में इस ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं. बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.