जबलपुर।जबलपुर कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात क्या कही, पूरे देश में इसका विरोध देखा जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में बीते दिन जहां राजनेताओं के बीच जुबानी तीर चले तो गुरुवार को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता तीखे तेवर में नजर आए. जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह गुरुवार को बलदेव बाग स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. वहीं सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता बलदेवबाग पहुंचे. सड़क पर लगभग आधा घंटे प्रदर्शन करने के बाद अचानक से इन लोगों ने कांग्रेस कार्यालय की तरफ रुख किया.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़:जिस बिल्डिंग में कांग्रेस कार्यालय था, उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि 100 से ज्यादा बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटा पर प्रदर्शन करने के बाद भी मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. सामान्य तौर पर छोटे-छोटे धरना प्रदर्शन में सैकड़ों पुलिस वाले इकट्ठा हो जाते हैं, लेकिन इस घटना में बलदेव बाग और लालगंज थाने के ठीक बीच में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, लेकिन मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.