दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bajrang Dal worker Harsha murder case : बदला लेने को गैर-हिंदू नेता की हत्या की योजना बनाने वाले 13 लोग गिरफ्तार

कर्नाटक के शिवमोग्गा में 20 फरवरी को हर्ष के शव के जुलूस के दौरान पथराव हुआ. उसके बाद वहां दंगे भड़क गए थे. अब पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या (Bajrang Dal worker Harsha murder case) के प्रतिशोध में दूसरे धर्म के नेता की हत्या की साजिश रचने वाले 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

RAW
RAW

By

Published : Apr 17, 2022, 11:58 AM IST

शिवमोग्गा : बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या (Bajrang Dal worker Harsha murder case) के प्रतिशोध में दूसरे धर्म के नेता की हत्या की साजिश रचने वाले 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 20 फरवरी को हर्ष की हत्या के बाद शिमोगा में दंगा हो गया था. हर्ष के शव के जुलूस के दौरान पथराव हुआ. इस हंगामे में एक पत्रकार के साथ मारपीट (assault on journalist) की गई. इस संबंध में पत्रकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो पुलिस को कुछ तथ्य पता चले.

पढ़ें: कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद; शहर में धारा 144 लागू

हत्या की योजना का खुलासा: पुलिस ने पत्रकारों पर हमले की जांच शुरू की तो उन्होंने पहले विश्वास उर्फ ​​जेटली को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि उन्होंने दूसरे धर्म के नेता अलाउद्दीन की हत्या की योजना बनाई है. बाद में पुलिस ने विश्वास के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन सभी ने कबूल किया कि उन्होंने हत्या की साजिश रची थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश, विश्वास उर्फ ​​जेटली, नितिन उर्फ ​​वासने, यशवंत उर्फ ​​बैंगलोर, कार्तिक उर्फ ​​कट्टे, आकाश उर्फ ​​कट्टे, प्रवीण उर्फ ​​कुलदा, सुहास उर्फ ​​अप्पू, सचिन रॉयकर, संगीत उर्फ ​​दिट्टा, रघु उर्फ ​​बोंडा, मंजू और विशाल उर्फ ​​कूट्टा शामिल हैं.

पढ़ें: बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष हत्याकांड की जांच का जिम्मा NIA ने संभाला

गिरफ्तार किए गए सचिन रॉयकर बजरंग दल के कार्यकर्ता और हर्ष चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव हैं. गिरफ्तार किए गए सभी लोग सीगेहट्टी के केरे दुर्गम्मना केरी के रहने वाले हैं. ये सभी हर्ष के दोस्त हैं. फिलहाल इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. उनका इरादा एक हर्ष की हत्या का बदला लेने के लिए एक अन्य धर्म के नेता अलाउद्दीन की हत्या करके सांप्रदायिक दंगा भड़काना था. एसपी लक्ष्मीप्रसाद ने कहा कि इनके फोन की जांच में भी इस साजिश के सबूत मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details