दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विहिप ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बजरंग दल कार्यकर्ता करेंगे हिंदुओं की मदद - Bajrang Dal starts helpline for those getting threat calls

अमरावती में उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है (VHP helpline for Hindus). विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि 20 स्थानों के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है. किसी भी तरह की धमकी मिलती है तो इन पर मदद ली जा सकती है.

VHP helpline for Hindus
विहिप ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Jul 8, 2022, 3:58 PM IST

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर हिमाचल समेत दूसरे राज्यों में जारी किए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया है, 'पिछले कुछ दिनों में इस्लामिक जिहादियों द्वारा विभिन्न जगहों से हिंदुओं को डराने धमकाने की खबरें आ रही हैं. इन सभी को देख कर विश्व हिंदू परिषद ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है.'

सुनिए विहिप की ओर से क्या कहा गया

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि 20 स्थानों के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है और एक या दो दिनों में और भी जारी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 'बजरंग दल कार्यकर्ता देशभर के हिंदुओं की रक्षा करेंगे. यदि किसी हिंदू पर हमला होता है तो वह पहले स्थानीय पुलिस से मदद मांगे, यदि वह उनकी मदद न कर सकें तो हेल्पलाइन नंबर के जरिए बजरंग दल के नेता उनकी मदद करेंगे.' विनोद बंसल ने बताया कि '20 प्रांतों के नंबर जारी हुए हैं, भविष्य में और भी नंबर जारी होंगे, किसी भी हिंदुओं को यदि मदद की जरूरत होगी तो बजरंग दल कार्यकर्ता मदद करेंगे.' दरअसल अमरावती में उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

विनोद बंसल ने कहा, 'हमने देखा है कि पिछले कुछ दिनों में जिहादी तत्वों द्वारा हिंदुओं को धमकाने, मारने और यहां तक ​​कि मारने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जिहाद और इस्लाम के नाम पर लोगों को आतंकित करने की कोशिश जारी है इसलिए विहिप ने फैसला किया है कि बजरंग दल के हमारे कार्यकर्ता पूरे देश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी लेंगे. वे पहले से ही सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन लोगों की जानकारी के लिए, हमने हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं. उन्हें कोई धमकी दी जाती है तो वे किसी भी तरह की सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं.'

विहिप ने किसी राज्य की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या के अनुसार उनके कार्य क्षेत्र को 44 प्रांतों में विभाजित किया है और उनकी योजना प्रत्येक क्षेत्र में हिंदुओं के लिए कम से कम एक हेल्पलाइन नंबर है. विनोद बंसल ने कहा कि हेल्पलाइन और सहायता को इस तरह से नहीं लिया जाना चाहिए कि बजरंग दल कार्यकर्ता अपने हाथों में हथियार पकड़े हुए है. बस वे खतरों का सामना कर रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ सहायता और समन्वय करेंगे.

उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, अब समय बहादुरी का है पलायन का नहीं. अगर किसी को किसी भी तरह की मदद या मदद की जरूरत होगी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके साथ मजबूती से खड़े होंगे. विहिप दिल्ली इकाई ने हाल के दिनों में हिंदुओं पर हिंसा की घटनाओं के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक विरोध मार्च की भी घोषणा की है.

गौरतलब है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या और नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए लोगों द्वारा धमकी भरे फोन आने जैसी घटनाओं के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. हालांकि नूपुर शर्मा को भाजपा प्रवक्ता पद से पार्टी नेतृत्व ने निलंबित कर दिया था लेकिन विहिप और उसकी युवा शाखा बजरंग दल लगातार उनका समर्थन कर रही है.

पढ़ें- पैगंबर पर विवादित टिप्पणी: विहिप, बजरंग दल ने हिंसा के खिलाफ देशभर में किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details