नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर हिमाचल समेत दूसरे राज्यों में जारी किए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया है, 'पिछले कुछ दिनों में इस्लामिक जिहादियों द्वारा विभिन्न जगहों से हिंदुओं को डराने धमकाने की खबरें आ रही हैं. इन सभी को देख कर विश्व हिंदू परिषद ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है.'
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि 20 स्थानों के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है और एक या दो दिनों में और भी जारी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 'बजरंग दल कार्यकर्ता देशभर के हिंदुओं की रक्षा करेंगे. यदि किसी हिंदू पर हमला होता है तो वह पहले स्थानीय पुलिस से मदद मांगे, यदि वह उनकी मदद न कर सकें तो हेल्पलाइन नंबर के जरिए बजरंग दल के नेता उनकी मदद करेंगे.' विनोद बंसल ने बताया कि '20 प्रांतों के नंबर जारी हुए हैं, भविष्य में और भी नंबर जारी होंगे, किसी भी हिंदुओं को यदि मदद की जरूरत होगी तो बजरंग दल कार्यकर्ता मदद करेंगे.' दरअसल अमरावती में उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
विनोद बंसल ने कहा, 'हमने देखा है कि पिछले कुछ दिनों में जिहादी तत्वों द्वारा हिंदुओं को धमकाने, मारने और यहां तक कि मारने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जिहाद और इस्लाम के नाम पर लोगों को आतंकित करने की कोशिश जारी है इसलिए विहिप ने फैसला किया है कि बजरंग दल के हमारे कार्यकर्ता पूरे देश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी लेंगे. वे पहले से ही सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन लोगों की जानकारी के लिए, हमने हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं. उन्हें कोई धमकी दी जाती है तो वे किसी भी तरह की सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं.'