रायपुर:राजधानी के वीआईपी रोड पर स्थित सालासर मंदिर परिसर मेंलाउड म्यूजिक और हाई बीट्स पर रैंप वॉक करती लड़कियों के पैर उस वक्त थम गए, जब वहां अचानक बजरंगी दल के सदस्य पहुंच गए. देखते ही देखते ब्यूटी कॉन्टेस्ट हंगामा में बदल गया. मंदिर परिसर में आयोजित इस इवेंट के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मामला थाने तक पहुंच गया. Bajrang Dal ruckus over beauty contest in temple
क्या है मामला:राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बालाजी सालासार मंदिर परिसर में शनिवार को ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ था. जिसकी भनक बजरंग दल के पदाधिकारियों को हुई. इसके बाद ब्यूटी कांटेस्ट को बंद कराने बजरंगी पहुंच गए. जय श्रीराम के नाम का नारेबाजी करने लगे. जिन्हें देखकर रैंप पर मौजूद युवतियों के अलावा दर्शक भी घबरा गए. बड़ी संख्या में पहुंचे बजरंगियों ने जमकर हंगामा किया. पूरा हॉल बजरंगियों के जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा. बजरंगियों के विरोध के चलते आयोजकों को कॉन्टेस्ट बंद करना पड़ा.दूसरी ओर सूचना मिलते ही पुलिस भी भारी संख्या में पहुंच गई. इसके बाद मामला शांत कराया गया.