अहमदाबाद:दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार तड़के अहमदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय की इमारत पर पोस्टर चिपका दिए, जिसमें लिखा था कि पार्टी कार्यालय का नाम बदलकर 'हज हाउस' कर दिया गया है. बजरंग दल की सहयोगी संस्था विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के अल्पसंख्यकों के बारे में हालिया बयान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यह कार्रवाई की. विहिप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय की दीवारों पर स्प्रे रंगों का उपयोग करते हुए 'हज हाउस' लिखते हुए और परिसर में लगाए गए बैनरों पर विभिन्न कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों को विरूपित करते हुए दिख रहे हैं.
ठाकोर ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विचारों का समर्थन किया था कि देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार होना चाहिए और कहा कि कांग्रेस इस विचारधारा से पीछे नहीं हटेगी, भले ही उसे चुनावों में हार का सामना करना पड़े. इस मामले में जगदीश ठाकोर ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा से जुड़ी हुई है. सत्ता हो या न हो, यह हमेशा अपनी विचारधारा पर चल रही है. जो कुछ मैंने कहा है, सीमा के भीतर कहा है.
वहीं, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पिछले 70 सालों से धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हमें इस देश में किसी एक धर्म की बात नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस ने 70 साल से अल्पसंख्यक समुदाय को खुश रखने का काम किया है.
गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, 'गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहले अल्पसंख्यकों का अधिकार है. यह पार्टी एक तरफ धर्मनिरपेक्षता और समानता की बात करती है और फिर वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है. हम इस धर्म-केंद्रित राजनीति के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश और समाज में विभाजन पैदा करती है. यह देश सभी 135 करोड़ नागरिकों का है.'