दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात कांग्रेस के मुख्यालय को लिखा 'हज हाउस', पार्टी नेताओं के पोस्टर पर पोती कालिख - गुजरात चुनाव न्यूज़

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के गुजरात कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस के बैनर पर स्याही पोत कर विरोध जताया. उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोत दी. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर 'हज हाउस' लिख दिया.

बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यालय का नाम बदलकर हज हाउस किया
बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यालय का नाम बदलकर हज हाउस किया

By

Published : Jul 22, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 4:19 PM IST

अहमदाबाद:दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार तड़के अहमदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय की इमारत पर पोस्टर चिपका दिए, जिसमें लिखा था कि पार्टी कार्यालय का नाम बदलकर 'हज हाउस' कर दिया गया है. बजरंग दल की सहयोगी संस्था विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के अल्पसंख्यकों के बारे में हालिया बयान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यह कार्रवाई की. विहिप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय की दीवारों पर स्प्रे रंगों का उपयोग करते हुए 'हज हाउस' लिखते हुए और परिसर में लगाए गए बैनरों पर विभिन्न कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों को विरूपित करते हुए दिख रहे हैं.

ठाकोर ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विचारों का समर्थन किया था कि देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार होना चाहिए और कहा कि कांग्रेस इस विचारधारा से पीछे नहीं हटेगी, भले ही उसे चुनावों में हार का सामना करना पड़े. इस मामले में जगदीश ठाकोर ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा से जुड़ी हुई है. सत्ता हो या न हो, यह हमेशा अपनी विचारधारा पर चल रही है. जो कुछ मैंने कहा है, सीमा के भीतर कहा है.

बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस कार्यालय का नाम बदला

वहीं, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पिछले 70 सालों से धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हमें इस देश में किसी एक धर्म की बात नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस ने 70 साल से अल्पसंख्यक समुदाय को खुश रखने का काम किया है.

गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, 'गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहले अल्पसंख्यकों का अधिकार है. यह पार्टी एक तरफ धर्मनिरपेक्षता और समानता की बात करती है और फिर वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है. हम इस धर्म-केंद्रित राजनीति के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश और समाज में विभाजन पैदा करती है. यह देश सभी 135 करोड़ नागरिकों का है.'

बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस कार्यालय का नाम बदला

उन्होंने कहा, 'अपना विरोध जताने के लिए बजरंग दल के लगभग 20 कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह भवन के अंदर और बाहर पोस्टर चिपकाया और राज्य कांग्रेस मुख्यालय का नाम बदलकर 'हज हाउस' कर दिया. चूंकि मुख्य दरवाजा बंद था, इसलिए हमने मुख्य दरवाजे पर भी एक पोस्टर चिपका दिया, जिसमें घोषणा की गई है कि ठाकोर ने इमारत का नाम बदलकर 'हज हाउस' कर दिया है.' राजपूत ने कहा कि यह सब सुबह करीब पांच बजे किया गया था, इसलिए उस वक्त पार्टी कार्यालय में एक सुरक्षा गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था.

भाजपा पर 'गुंडागर्दी' को प्रायोजित करने का आरोप
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने शहर के पालदी इलाके में स्थित पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय राजीव गांधी भवन पर बजरंग दल के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इन युवाओं की 'मति भ्रष्ट' हो गई है. उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 'गुंडागर्दी' को प्रायोजित करने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्यालय में जबरन घुसने की शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है.

पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका, 19 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

दोशी ने कहा, 'इन कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ भाजपा ने गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने के लिए भेजा था. यह भाजपा प्रायोजित लोगों की गुंडागर्दी है. इन कार्यकर्ताओं की मति भ्रष्ट हो गई है. उन्होंने कोविड-19 के दौरान कुप्रबंधन के लिए या जब प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो गए तब भाजपा के मंत्रियों के चेहरे पर काली स्याही क्यों नहीं पोती?'

Last Updated : Jul 22, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details