दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bajrang Dal protest in Raipur: छत्तीसगढ़ में विदेशी लड़कियों के बेली डांस पर बरपा हंगामा

Battle of Belly Dancers program at Hotel Sayaji Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल सयाजी में बैटल ऑफ बेली डांसर्स कार्यक्रम के विरोध में बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस पहुंचने के बाद भी बजरंगी मानने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद आयोजकों को कार्यक्रम बंद करवाना पड़ा.

bajrang dal Protest against Battle of Belly Dancers program
रायपुर में बैटल ऑफ बेली डांसर्स कार्यक्रम का विरोध

By

Published : Jun 28, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 3:35 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल सयाजी में बेली डांसर्स के कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेली डांस के आयोजन की जानकारी मिलते ही विरोध कर दिया. जिसके बाद आयोजकों को इवेंट बंद करवाना पड़ा. बैटल ऑफ बेली डांसर्स नाम के कार्यक्रम का आयोजन 24 जून से 3 जुलाई तक किया जा रहा था. इस डांस प्रोग्राम के लिए विदेशों से डांसर्स बुलाई गई थी. (bajrang dal Protest against Battle of Belly Dancers program )

रायपुर में बैटल ऑफ बेली डांसर्स कार्यक्रम का विरोध

बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी: कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले ही थाने में इसके खिलाफ शिकायत भी की थी. इसके बाद भी होटल वालों ने इवेंट कराया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और वहां पर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने होटल में घुसने की कोशिश भी की. जिसके बाद होटल वालों को फौरन पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस और बजरंग दल के नेताओं के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली. काफी देर तक पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा होता रहा. जिसके बाद आयोजनकर्ताओं ने लिखित में दिया कि वो इस इवेंट को बंद करवा रहे हैं, तब जाकर मामला शांत हुआ. (Bajrang Dal protest in Raipur)

बेली डांस के साथ अरेबियन फूड:राजधानी के सयाजी होटल में इवेंट आयोजकों ने बैटल ऑफ बेली डांसर्स नाम का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस आयोजन में लोगों को अरेबियन फूड भी परोसा जा रहा था. रायपुर के कई कारोबारी और घरानों के शौकीनों ने इस कार्यक्रम में बुकिंग भी करवा ली थी. विदेशी लड़कियों को थिरकते हुए देखने के साथ ही अरबी क्यूजीन का आनंद लेने कई रईसजादे पहुंचे थे. 24 जून से 3 जुलाई तक हर दिन इस तरह के कार्यक्रम तय किए गए थे. लेकिन बजरंग दल के विरोध की वजह से कार्यक्रम को रोक दिया गया. (Battle of Belly Dancers program Hotel Sayaji )

लहंगे में इतराती कैमरे में कैद हुईं दिव्या खोसला, तस्वीरें देख बोल पड़ेंगे- वाह!


क्या है बेली डांस:बेली डांस एक प्राचीन नृत्य कला है. यह सदियों से मध्य पूर्व में होने वाली शादियों और पार्टियों में देखी जाती है. बेली डांस को अरब और मध्य पूर्वी विदेशों में काफी पसंद किया जाता है. धीरे-धीरे बेली डांस पूरे विश्व में मशहूर होने लगा. बेली डांस में कलाकार बोल्ड आउटफिट पहनकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड, टॉलीवुड में इस तरह के डांस पिछले कई सालों से किए जा रहे हैं. आजकल फिल्मों में इस तरह के डांस लोगों को लुभाने के लिए अलग से जोड़े जाते हैं. मशहूर आइटम गर्ल नोरा फतेही (Famous item girl Nora Fatehi) भी इस डांस फॉर्म के लिए जानी जाती है. (what is belly dance)

Last Updated : Jun 28, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details