शिवमोग्गा: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है (bajrang dal activist killed in shivamogga). घटना शिमोग्गा शहर की है, जहां एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो कि 23 फरवरी तक लागू रहेगी.
राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, '4-5 युवकों के समूह ने युवक (बजरंग दल का कार्यकर्ता हर्ष) की हत्या कर दी. मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है. शिवमोग्गा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में एहतियात के तौर पर शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.' वहीं, मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि, विशेष धर्म समुदाय के गुंडों ने यह मर्डर किया है. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष का शव अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ मौजूद रही.
बजरंग दल के कार्यकर्ता का शव को अस्पताल से घर ले जाया गया. (वीडियो) शिवमोग्गा जिला के उपायुक्त डॉ. सेल्वामणि आर ने कहा, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस, आरएएफ को तैनात किया गया है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना की आगे की जांच जारी है.
राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र
इस हत्याकांड के बाद कई हिंदू संगठनों (Several Hindu organisation) ने शिवमोग्गा में स्थित mcggan hospital (अस्पताल) के सामने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस बीच शिवमोग्गा शहर के सीगेहट्टी इलाके में कई वाहन जला दिए गए. आग बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शिवमोग्गा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इलाके अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है. बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है. कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी. तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.
पढ़ें :कर्नाटक में 14 साल की बच्ची से जन्मदिन पर हुआ सामूहिक दुष्कर्म