दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाजली उपमंडल बना असम का 34वां जिला - Bajali Became Assam's 34th District

पूर्वोत्तर राज्य असम के नक्शे में एक नया जिला जुड़ गया है. राज्य में पहले 33 जिले थे लेकिन अब बाजली उपमंडल को औपचारिक रूप से नया जिला घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस मौके पर खुशी जाहिर की है.

बाजली उपमंडल बना असम का 34वां जिला
बाजली उपमंडल बना असम का 34वां जिला

By

Published : Jan 13, 2021, 2:31 PM IST

गुवाहाटी : असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने नए प्रशासनिक जिले के गठन को मंजूरी देते हुए बाजली उपमंडल को पूर्ण जिला बना दिया है. इस औपचारिक घोषणा के बाद बाजली राज्य का 34वां जिला बन गया है.

इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रसन्नता जाहिर की है.

सोनोवाल ने बाजली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बाजली को जिला घोषित किए जाने के बाद वहां तेजी से विकास होगा.

सीएम ने आगे कहा कि आज बाजली उपखंड के लिए एक महान दिन है क्योंकि औपचारिक अधिसूचना के रूप में इसे जिला घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details