दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Former Minister Yakub Qureshi काे जमानत, कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 कराेड़ देने का किया था ऐलान

मेरठ के फैज-ए -आम इंटर कालेज परिसर में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर इनाम देने की घाेषणा की गई थी. मामले में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर इनाम का ऐलान किया था.
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर इनाम का ऐलान किया था.

By

Published : Feb 28, 2023, 1:27 PM IST

मेरठ :जिले के फैज-ए -आम इंटर कालेज में साल 2006 में एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर 51 कराेड़ रुपए देने का ऐलान किया था. इस मामले में उन पर दिल्ली गेट थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद पूर्व मंत्री काे गिरफ्तार कर लिया गया था. मौजूदा समय में पूर्व मंत्री सोनभद्र जेल में हैं. साेमवार काे उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई.

दरअसल, 17 फरवरी 2006 को फैज-ए-आम इंटर कालेज परिसर में एक कार्यक्रम का आयाेजन हुआ था. इस दौरान याकूब कुरैशी ने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर खुले मंच से 51 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. पूर्व मंत्री ने कहा था कि यह ऐलान वह पूरे होश में कर रहे हैं. उस वक्त उनके बयान काे लेकर खूब हल्ला मचा था. देश से लेकर विदेश के भी समाचार चैनलाें पर उनके विवादित बयान काे दिखाया गया था. इस ऐलान काे युवाओं को अपराध करने के लिए प्रेरित करने वाला बताया गया था. इसके बाद पूर्व मंत्री के खिलाफ मेरठ के दिल्ली गेट थाने में तब मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के वकील महावीर त्यागी ने बताया कि इस मामले में पूर्व मंत्री काे जमानत मिल गई है. याकूब कुरैशी ने मुकदमे में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या तीन प्रमोद कुमार तृतीय ने पूर्व मंत्री काे जमानत दे दी है. इसके अलावा बीते साल 31 मार्च को उनकी अल फहीम मीटेक्स लि. के अंदर से 5 करोड़ का मीट मिलने पर भी हाजी याकूब पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी.

बता दें कि पूर्व मंत्री सोनभद्र जेल में हैं. उनके दो बेटे दूसरे जेल में हैं. हालांकि बीते कुछ दिनाें पहले हाजी याकूब और उनके बेटों को लगातार कई मामलों में राहत मिल चुकी है. पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री में पाए गए मीट के काफी नमूनाें के सैम्पल भी रिपोर्ट में पास पाए गए थे. राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला से 98 नमूनों की जांच रिपोर्ट पुलिस को मिल गई थी. हालांकि अभी भी शेष 38 नमूनों की रिपोर्ट में संशय होने की वजह से फिलहाल याकूब और उनकी फैमिली फंसी हुई है.

यह भी पढ़ें :रोड पर रौब गालिब करने वालों पर पुलिस का एक्शन, 98 वाहनों पर की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details