रांची :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जमानत याचिका खारिज हो गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने लालू की जमानत पर फैसला सुनाया. बता दें कि लालू चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान लालू यादव के वकील ने उनकी सजा अवधि से जुड़े सारे कागजात कोर्ट के सामने रखे.
हाई कोर्ट ने दो महीने के बाद फिर से याचिका देने की बात कही है. सीबीआई का कहना है कि सजा मिलने के बाद लालू यादव दो महीने तक जेल से बाहर रहे थे, जिसे सजा काटने की अविध में नहीं जोड़ा जा सकता है. हाई कोर्ट ने लालू को जमानत देने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की ओर से जमानत याचिका दायर की गई. उनकी ओर से बताया गया कि, आधी सजा पूरी कर ली गई है. इस पर अदालत ने उन्हें आधी सजा पूरी कर लिए जाने से संबंधित निचली अदालत की सर्टिफाइड कॉपी अदालत में पेश करने को कहा था.