कांकेर:कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने आई युवती ने बताया कि "नरहरपुर के श्रीगुहान का रहने वाले बैगा सुनील नेताम ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की." युवती ने कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा से गुहार लगाई है कि "बैगा के धमकियों से वह काफी डरी हुई हूं. उसके साथ हुए घटना को लेकर जल्द मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाए."
इंकार करने पर जान से मारने की दी धमकी: युवती ने बताया कि "विगत एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. युवती को देवी देवताओं पर आस्था था, जिसके कारण वो सुनील नेताम नामक एक बैगा के पास पूजा पाठ के लिए जाती थी." युवती ने आरोप लगाया कि "बैगा सुनील नेताम ने साल भर से देवी देवताओं के नाम पर झांसा देकर उससे तकरीबन 80 हजार रूपये ठग लिए हैं. बैगा सुनील नेताम पूजा पाठ के नाम पर उसके शरीर को छूने लगा. शारीरिक सबंध बनाने से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा."