लखनऊ : पिछले दिनों प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 'अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट था. बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी पूजा पाल समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराती थीं. वह सपा में ही चली गईं और वहीं से विधायक बन गईं? बहुजन समाज पार्टी को सूचना मिली है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ एफआईआर हुई है. अगर दोष सिद्ध होता है तो अतीक की पत्नी को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा.'
Atiq Ahmad की पत्नी को निष्कासित कर सकती है बसपा, मायावती ने किया ऐलान - पार्टी से निष्कासित
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में दोष सिद्ध होने पर अतीक अहमद की पत्नी को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा.
यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है. अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी हैं, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थीं. अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं. इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, लेकिन यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Update : तापमान में वृद्धि, आगरा रहा सबसे गर्म जिला