बांदा/प्रयागराजःबाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग केस (money laundering case) में सुनवाई को लेकर बुधवार को बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम की अर्जी पर कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 दिनों के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 23 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक के लिए ईडी को रिमांड कस्टडी पर लेने की इजाजत दे दी है. इस रिमांड अवधि के दौरान ईडी की टीम मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस जुड़े जानकारी से संबंधित पूछताछ करेगी. इसके साथ ही रिमांड के दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे साले और भाई से मिली जानकारी के आधार पर मिले सवालों से जुड़ी जानकारी हासिल भी करेगी.
पिछले दिनों ईडी की टीम ने माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा से भी पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान पूछताछ में आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी कुछ जानकारी हासिल हुई थी. जिसको लेकर अब ईडी माफिया मुख्तार से मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों में पूछताछ कर जानकारी और साक्ष्य हासिल करेगी. इसके अलावा माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े पूर्वांचल के कई प्रॉपर्टी डीलर और कई सफेदपोश के साथ मुख्तार अंसारी के कारोबार के बारे में भी ईडी की टीम सवाल जवाब करेगी. साथ ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और साले शरजील रजा की शेयर होल्डर वाली कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन को लेकर भी ईडी की टीम मुख्तार अंसारी जानकारी हासिल करेगी.
बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को 7 जनवरी 2023 से पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी है.इस वजह से इस मामले के मुख्य अभियुक्त मुख्तार अंसारी का बयान लेना ईडी के लिए जरूरी था.जिस वजह से ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के बयान और पूछताछ के लिए कोर्ट से बी- वारंट जारी कराया था. जिसके बाद बुधवार को बांदा जेल से भारी सुरक्षा के बीच मुख्तार को प्रयागराज के जनपद न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से दी गई अर्जी का मुख्तार अंसारी के वकीलों ने विरोध भी किया.लेकिन कोर्ट ने ईडी की बात मान ली और शर्तों के दस दिन की रिमांड मंजूर कर ली. इस दौरान कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि रिमांड के दौरान मुख्तार अंसारी का मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाएगा और उनके नामित वकीलों को जरूरत के मुताबिक मिलने भी दिया जाएगा.