दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का भतीजा गिरफ्तार, 18 मुकदमे हैं दर्ज

यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का भतीजा और डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा को मंगलवार देर रात वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है. मनीष मिश्रा को जबरन घर में घुसकर, मुकदमा वापस करने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

up mla nephew arrested
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का भतीजा गिरफ्तार, 18 मुकदमे हैं दर्ज

By

Published : Dec 8, 2021, 9:23 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की तरफ से जारी किए गए मैसेज के मुताबिक 13 सितंबर को जैतपुरा क्षेत्र की एक गायिका ने भदोही गोपीगंज थाने में विधायक विजय मिश्रा और उसके बेटे विष्णु मिश्रा समेत भतीजे के बेटे विकास के खिलाफ 18 अक्टूबर 2020 को गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में आरोपी विजय मिश्रा जेल में बंद हैं और उनका बेटा विष्णु फरार चल रहा है, जबकि विकास जमानत पर है.

मुकदमा वापस लेने का बनाया था दबाव
पीड़िता के अनुसार 2021 में गैंगरेप केस में मुकदमे को लेकर विजय मिश्रा का भतीजा मनीष मिश्रा और लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग जबरन उसके घर में घुसे थे और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए उसे धमकी भी दी थी. जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पीड़िता की तरफ से 13 सितंबर 2021 को वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में मनीष मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से पुलिस ने मनीष की तलाश शुरू की थी और न मिलने पर उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई के लिए नोटिस भी चस्पा किया गया था.

यह भी पढ़ें- यूपी के सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, एक्शन में पुलिस
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मनीष मिश्रा पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें 2008 में भाजपा विधायक रहे गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडे की हत्या व कई अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं. फिलहाल वाराणसी पुलिस मनीष को आज कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details