प्रयागराज: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करोड़ों की कीमत वाले आलीशान मकान की कुर्की गुरुवार को नहीं हो सकी. जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में स्थित मकान की कुर्की करने पहुंची पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. हालांकि, मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विपिन सिंह का कहना था कि मानवीयता के आधार पर घर में रह रहे लोगों को सामान निकालने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है. क्योंकि, इस मकान में किराए पर दो अधिवक्ता रहते हैं. उन्हीं की वजह से सामान निकालने की मोहलत दी गई है.
भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक रहे विजय मिश्रा की संपत्ति को कुर्क करने के लिए भदोही पुलिस की टीम प्रयागराज पहुंची थी. पुलिस को गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक माफिया विजय मिश्रा की प्रॉपर्टी को कुर्क करना था. कुर्की करने के लिए भदोही जिले की पुलिस कानूनी कार्यवाही पूरी करके प्रयागराज पहुंची थी. यहां पर पुलिस की टीम जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में बने विजय मिश्रा के मकान को कुर्क करने पहुंची.
विजय मिश्रा के मकान में रहने वाले वकीलों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बताया कि इस घर में वो रहते हैं और उनके दैनिक उपयोग का सामान घर में रखा हुआ है. इसलिए उन्हें घर से सामान निकालने के लिए कुछ वक्त चाहिए. इसके बाद पुलिस ने घर को खाली करने के लिए 24 घंटे का वक्त दे दिया. पुलिस ने मोहलत देने के साथ ही विजय मिश्रा के भतीजे की पत्नी के नाम वाले इस मकान पर कुर्की की कार्रवाई की नोटिस को चस्पा किया. बाहुबली विजय मिश्रा के आलीशान 3 मंजिला मकान के बाहर कुर्की की नोटिस लगाने के साथ ही पुलिस टीम वापस लौट गई.