लखनऊ : करीब तीन माह पहले अकासा एयर की उड़ान से मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे दो यात्रियों के बैग गायब ( Bags of two passengers missing) हो गए थे. बैग गायब होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले में काफी जांच पड़ताल के बाद अकासा एयरलाइन के सिक्योरिटी मैनेजर ने दो यात्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अकासा एयरलाइन में सिक्योरिटी मैनेजर पद पर तैनात प्रभजोत सिंह सलूजा के मुताबिक, बीती 19 जुलाई को मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट आने वाली अकासा एयर की उड़ान से कुल 135 पैसेंजर और 74 चेकिन बैग आए थे. यह सारे बैग मुंबई एयरपोर्ट पर उक्त फ्लाइट में लोड किए गए. जब फ्लाइट लखनऊ में लैंड हुई तो सारे बैग अराइवल बैलट पर डाल दिए गए, लेकिन प्रमोद कुमार राय और हर्षवर्धन पटोदिया का बैग नहीं मिला. इसके बाद जांच पड़ताल करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उससे पता चला कि प्रमोद कुमार राय का बैग यात्री ज्ञान शंकर और हर्षवर्धन पटोदिया का बैग भावेश बेईमानी की नीयत से उठा ले गए हैं. यह जानकारी होने के बाद जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, तो संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद सिक्योरिटी मैनेजर प्रभजोत सिंह सलूजा ने गुरुवार शाम यात्री ज्ञान शंकर और भावेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.