बागपत :जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया. उसे प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि शामली के मलकपुर गांव का रहने वाले इरशाद ने अपना नाम सोनू बताकर उसे झांसा दिया.
बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इरशाद अली पुत्र मेहरद्दीन कांधला थाना, शामली जनपद अपना नाम सोनू बताकर हेयर सैलून की दुकान चलाता था. इसी मोहल्ले में एक युवती भी रहती थी. बताया जाता है कि इरशाद युवती के घर पानी लेने आता था. आरोप है कि 26 जनवरी 2019 को इरशाद उसके घर पानी लेने गया और अकेली पाकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. मोबाइल से वीडियो बना ली. उसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी का दबाव भी बनाया.
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा
युवती का आरोप है कि 23 फरवरी 2019 को आरोपी इरशाद, उसका भाई मोनू उर्फ अय्यूब, बहनोई बिल्लू उसके घर आए और बहला फुसलाकर उसे मुस्लिम मोहल्ले में ले गए. तब उसे इरशाद के मुस्लिम होने का पता चला, जिसके बाद युवती ने इरशाद से अपने घर जाने की बात कही. लेकिन आरोपी ने उसे नहीं जाने दिया. उधर, युवती के पिता ने इरशाद आदि के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसी दौरान युवती को यह भी पता चला कि इरशाद तीन बच्चों का पिता है.
आरोप है कि इरशाद का भाई अय्यूब, बहनोई बिल्लू व महबूब उसे लोनी, गाजियाबाद ले गए और वहां मौलवी ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. आरोपियों ने युवती को प्रतिबंधित पशु का मांस भी खाने को मजबूर किया. उसके बाद लोनी, गाजियाबाद में इरशाद के बहनोई बिल्लू व महबूब ने दुष्कर्म किया. यहां से वह उसे बागपत के कोताना गांव लेकर पहुंचे तो इरशाद के साले नौशाद ने उससे दुष्कर्म किया.