बागपत: अंतरराष्ट्रीय शूटर और शूटर दादी नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर की शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ गई. इसके चलते उनको नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार वालों के अनुसार कार्डियेक अरेस्ट जैसी स्थिति बताई गई है. फिलहाल नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है.
बेटी सीमा तोमर ने बताया, मां को पिछले चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था. वो नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही हैं. शुक्रवार की दोपहर में खाना खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होनी शुरू हुई. पहले ठंड लगी, फिर उल्टियां होने लगीं. डॉक्टरों ने दो इंजेक्शन लगाए, उसके बाद भी उल्टियां नहीं रुकीं. उनकी हार्टबीट 150 के पार पहुंच गई और ब्लडप्रेशर एकदम डाउन होता चला गया.
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती हैं प्रकाशी तोमरःसीमा तोमर ने बताया कि डॉक्टरों ने कई तरह की जांचें कराईं हैं. जांच में कार्डियेक अरेस्ट जैसे लक्षण आए हैं. फिलहाल उन्हें प्राइवेट वार्ड से सीसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने अगले कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण बताए हैं.