दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बागपत की शूटर दादी प्रकाशी तोमर की हालत बिगड़ी, नोएडा के अस्पताल में कराया गया भर्ती - Baghpat News

शूटर दादी प्रकाशी तोमर के नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी सेहत के लेकर बेटी ने ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल को निर्देशित करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 2:33 PM IST

बागपत: अंतरराष्ट्रीय शूटर और शूटर दादी नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर की शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ गई. इसके चलते उनको नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार वालों के अनुसार कार्डियेक अरेस्ट जैसी स्थिति बताई गई है. फिलहाल नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है.

बेटी सीमा तोमर ने बताया, मां को पिछले चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था. वो नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही हैं. शुक्रवार की दोपहर में खाना खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होनी शुरू हुई. पहले ठंड लगी, फिर उल्टियां होने लगीं. डॉक्टरों ने दो इंजेक्शन लगाए, उसके बाद भी उल्टियां नहीं रुकीं. उनकी हार्टबीट 150 के पार पहुंच गई और ब्लडप्रेशर एकदम डाउन होता चला गया.

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती शूटर दादी प्रकाशी तोमर

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती हैं प्रकाशी तोमरःसीमा तोमर ने बताया कि डॉक्टरों ने कई तरह की जांचें कराईं हैं. जांच में कार्डियेक अरेस्ट जैसे लक्षण आए हैं. फिलहाल उन्हें प्राइवेट वार्ड से सीसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने अगले कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण बताए हैं.

प्रकाशी तोमर की बेटी ने किया ट्वीटःसीमा तोमर ने मां शूटर दादी को लेकर ट्वीट भी किया है. लिखा है 'माताजी कल तक बिलकुल ठीक थीं, लेकिन आज अचानक इनको दिल की समस्या पैदा होने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. आप सभी की दुआओं की जरूरत है. उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है की कृपया बेहतर उपचार के लिए अस्पताल को निर्देशित करें.'

प्रकाशी तोमर पर बनी है फिल्म सांड की आंखः88 वर्षीय प्रकाशी तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जोहड़ी गांव की रहने वाली हैं. देशभर में उन्हें शूटर दादी के नाम से जाना जाता है. प्रकाशी तोमर अपनी जेठानी चंद्रो तोमर के साथ निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थीं. 30 अप्रैल 2021 को कोरोना के चलते दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया था. दोनों शूटर दादियों पर बायोपिक 'सांड की आंख' भी बन चुकी है.

ये भी पढ़ेंः बागपत की शूटर दादी की तमन्ना, अगले जनम भी मोहे शूटर ही कीजो

ABOUT THE AUTHOR

...view details