प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) :बाघंबरी मठ के प्रमुख बनने के बाद महंत बलबीर गिरि ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि उनके गुरु महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच करने वाली एजेंसियां सच बहुत जल्द सामने लाएंगी.
बलबीर गिरि ने बताया कि वे प्रतिष्ठित मठ के दिन-प्रतिदिन के कार्यों को कैसे अंजाम देंगे. उन्होंने कहा, मैं अपने फैसले अखाड़े के वरिष्ठ संतों के सामने रखूंगा और उनका मार्गदर्शन लूंगा और अगर मैं सही हूं, तो वे मेरे फैसलों को आशीर्वाद देंगे.
निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने पहले घोषणा की थी कि पांच सदस्यीय 'पर्यवेक्षी बोर्ड' मठ के कामकाज की देखरेख करेगा, जो निरंजनी अखाड़ा का हिस्सा है. जमीन की बिक्री या खरीद जैसे सभी बड़े फैसलों के लिए बलबीर गिरि को पांच सदस्यीय प्रशासनिक निकाय की मंजूरी लेनी होगी. रवींद्र पुरी के अलावा, निकाय के अन्य सदस्य महंत दिनेश गिरि, महंत ओंकार गिरि, केशव पुरी और महंत हर गोविंद पुरी होंगे.