दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Sarkar: शारदा मां के दर्शन करने सतना पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले कुछ ऐसा... - सतना न्यूज

Dhirendra Shastri On One Nation One Election: अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एमपी के सतना पहुंचे. जहां उन्होंने मैहर में विराजी मां शारदा के दर्शन किए. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र और वन नेशन-वन इलेक्शन पर अपनी राय दी.

Bageshwar Sarkar
पंडित धीरेंद्र शास्त्री

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:14 PM IST

वन नेशन वन इलेक्शन पर बागेश्वर सरकार का बयान

सतना।दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को अल्प प्रवास पर एमपी के सतना जिला पहुंचे. जहां वह जिले के सबसे बड़े उद्योगपति के निवास में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद बागेश्वर सरकार ने मैहर माई शारदा देवी के धाम पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना कर दर्शन किए. जहां उन्होंने देश में सुख समृद्धि की मंगल कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र और एक राष्ट्र-एक चुनाव पर अपना बयान दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री निजी प्लेन से सतना एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए रवाना हुए.

संघ प्रमुख ने कहा तो जरुर बनेगा हिंदू राष्ट्र:बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सतना जिले में अल्प प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा की. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा नागपुर में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर बागेश्वर धाम ने कहा कि "यह हमारा सौभाग्य और समूचे राष्ट्रवासियों का सौभाग्य है. साथ ही भारत में रहने वाले प्रत्येक हिंदुओं का सौभाग्य है, इस देश का सबसे बड़ा संघ हिंदू राष्ट्र के दिव्य संकल्प के साथ बागेश्वर हनुमान जी की कृपा से आगे बढ़ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संघ प्रमुख के कहने पर अब हिंदू राष्ट्र बनने ही वाला है."

वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले धीरेंद्र शास्त्री: इसके साथ ही जब धीरेंद्र शास्त्री 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति पर मैं बहुत कम बोलता हूं, क्योंकि इस क्षेत्र में हमारा अनुभव बहुत शून्य और सूक्ष्म है, लेकिन राष्ट्र में आर्थिक सुधार जैसे भी हो सके, बहुत कम खर्च में अगर चुनाव होते हैं, तो इस धनराशि को अगर गरीबों और पिछड़े लोगों में लगाया जाए, अस्पतालों में लगाया जाए तो यह बहुत अच्छा होगा.

सतना पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

शादी पर बोले बागेश्वर सरकार:वहीं जगतगुरु रामभद्राचार्य से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी के चर्चा की बात जब उन्हें बताई तो वे मुस्करा उठे. उन्होंने कहा कि "यह माता-पिता और गुरु की आज्ञा से होगा. यह बहुत बड़ा विषय नहीं है. हमारे देश में बेरोजगारी बहुत है, हमारे देश में धर्म के ऊपर कुठाराघात करने वाले बहुत लोग हैं, हमारे देश में अव्यवस्थाये बहुत हैं, हमारे देश में चिकित्सा की अव्यवस्था बहुत है, इन सब पर राष्ट्रहित के लिए हमारा जीवन है और इसी के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए मां शारदा के दर्शन:इसके साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं बहुत दिनों बाद मैहर माई शारदा के दर्शन करने आया हूं. यह बहुत ही अनूठा सिद्ध पीठ है. हमारे बुंदेलखंड का गौरव तीर्थ है, जागृत सिद्ध तीर्थ है, जहां भगवती शारदा माता दिव्य रूप में विराजमान हैं. यहां ऐसा अनुभव होता है मानो जैसे वैष्णो देवी के दर्शन की अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि माई शारदा के दर्शन करके बहुत आनंद मिला. हमने पूरे क्षेत्र की उन्नति की मंगल कामना की है.

Last Updated : Sep 1, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details