सतना।दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को अल्प प्रवास पर एमपी के सतना जिला पहुंचे. जहां वह जिले के सबसे बड़े उद्योगपति के निवास में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद बागेश्वर सरकार ने मैहर माई शारदा देवी के धाम पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना कर दर्शन किए. जहां उन्होंने देश में सुख समृद्धि की मंगल कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र और एक राष्ट्र-एक चुनाव पर अपना बयान दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री निजी प्लेन से सतना एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए रवाना हुए.
संघ प्रमुख ने कहा तो जरुर बनेगा हिंदू राष्ट्र:बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सतना जिले में अल्प प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा की. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा नागपुर में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर बागेश्वर धाम ने कहा कि "यह हमारा सौभाग्य और समूचे राष्ट्रवासियों का सौभाग्य है. साथ ही भारत में रहने वाले प्रत्येक हिंदुओं का सौभाग्य है, इस देश का सबसे बड़ा संघ हिंदू राष्ट्र के दिव्य संकल्प के साथ बागेश्वर हनुमान जी की कृपा से आगे बढ़ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संघ प्रमुख के कहने पर अब हिंदू राष्ट्र बनने ही वाला है."
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले धीरेंद्र शास्त्री: इसके साथ ही जब धीरेंद्र शास्त्री 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति पर मैं बहुत कम बोलता हूं, क्योंकि इस क्षेत्र में हमारा अनुभव बहुत शून्य और सूक्ष्म है, लेकिन राष्ट्र में आर्थिक सुधार जैसे भी हो सके, बहुत कम खर्च में अगर चुनाव होते हैं, तो इस धनराशि को अगर गरीबों और पिछड़े लोगों में लगाया जाए, अस्पतालों में लगाया जाए तो यह बहुत अच्छा होगा.