भोपाल।बिहार राज्य में कथा करने के बाद से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाई (Y) प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी देने की मांग उठने लगी थी. बिहार राज्य के आईपीएस और पूर्व डीजी (नागरिक सुरक्षा) अरविंद पांडेय ने यह मांग बेहद पुरजोर तरीके से उठाई थी. इसके बाद कई फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है, लेकिन बुधवार को हकीकत में केंद्र सरकार ने उन्हें वाइ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. इसके अनुसार अब वे देश के किसी भी राज्य में जाएंगे तो उन्हें वाइ श्रेणी के अंतर्गत आने वाली सुरक्षा दी जाएगी. यह सर्कुलर लॉ एंड ऑर्डर के आईजी भोपाल ने जारी किया है.
एमपी सरकार ने आदेश जारी किए यह लिखा है आदेश में: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर समीक्षा की गई और पंडित धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री बागेश्वर जन सेवा समिति गांव गढ़ा जिला छतरपुर (एमपी) को सुरक्षा कवर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. सभी राज्य को भेजे गए सर्कुलर में उन्हें कहा गया है कि कृपया वे उनके राज्य के प्रावधान अनुसार "वाई" श्रेणी सुरक्षा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रदान करें.
क्या है वाई श्रेणी सुरक्षा?:वाई श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है. इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी प्रदान किए जाते हैं. भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसीज वीआईपी और वीवीआईपी को सिक्योरिटी कवर दे रही है. इनमें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी, एनएसजी, आईटीबीपी और सीआरपीएफ शामिल है. हालांकि, खास लोगों की सुरक्षा का जिम्मा एनएसजी के कंधों पर ही होता है, लेकिन जिस तरह से जेड प्लस सिक्योरिटी लेने वालों की संख्या बढ़ी है, उसे देखते हुए सीआईएसएफ को भी यह काम सौंपा जा रहा है.
एमपी सरकार ने आदेश जारी किए - बागेश्वर सरकार को हासिल हुई खास ताकत, जानें किस हथियार से विरोधियों को करेंगे परास्त
- बागेश्वर सरकार ने की 'द केरल स्टोरी' की तारीफ, विरोधियों को भी ललकारा, बोले - आकर करें सामना
इनको भेजा सर्कुलर: डीजीपी आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोआ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मप्र, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालेंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडू, तेलांगना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल. इनके अलावा स्पेशल डीजी एसबी मेघालय शिलांग, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दिल्ली, स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस, कमिश्ननर एसआईडी महाराष्ट मुंबई, डायेक्टर सिक्योरिटी वेस्ट बंगाल, ज्वाइंट डायरेक्टर एसआईजी विजयवाड़ा, एडीजीपी जोन भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल एमपी.
वहीं एडिशनल डीजी एसबी असम गुवाहटी, एडीजी एसबी बिहार पटना, एडीजी इंटेलीजेंस छत्तीसगढ़, गुजरात अहमदाबाद आदि को भी भेजा गया है.