छतरपुर।बागेश्वर धाम पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने एक मंच से बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित बयान दे डाला है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि जिन लोगों की शादी नहीं हुई है वे जल्द से जल्द शादी करें और तीन से चार बच्चे पैदा करें जिनमें से 2 बच्चा राम के नाम का होना चाहिए. बागेश्वर धाम के पुजारी अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं. धीरेंद्र कृष्ण को आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा ने भी चुनौती दी है जिस पर उन्होनें कड़ा जवाब दिया है.
फिर विवाद को हवा: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से नाता थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर शहर के रामलीला प्रांगण में राम जन्म महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मंच से कहा कि लोगों को कम से कम 3 से 4 बच्चे पैदा करना चाहिए और 2 बच्चा भगवान राम के लिए होने चाहिए. शास्त्री ने कहा कि वैसे बच्चे तो 2 ही अच्छे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा की समझदार को इशारा काफी होता है. मैं किसी धर्म को नीचा नहीं दिखाता मैं तो सिर्फ अपने धर्म के लोगों को जोड़ने का काम कर रहा हूं.