MP: बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- अगर 4-5 साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्मों के लोग भी हरि-हरि बोलेंगे - भारत हिंदू राष्ट्र पर धीरेंद्र कृष्णा का बयान
बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जबलपुर में अपनी कथा के दौरान लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को दिव्य दरबार में शास्त्री ने यह भी कहा कि 4-5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्मों के लोग हरि नाम का जाप करेंगे और भारत हिंदू राष्ट्र होगा.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
By
Published : Mar 27, 2023, 10:38 PM IST
|
Updated : Mar 27, 2023, 10:54 PM IST
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान
जबलपुर। बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जबलपुर के पनागर में आयोजित कथा के दौरान लगे दिव्य दरबार में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि वे 4-5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे और हम बुलवाकर रहेंगे. शास्त्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत में ये जो पूजा के नाम पर, दरबारों के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवानों के नाम पर धंधा चलता है उसे नहीं चलने देंगे. अब मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा.
भारत हिंदू राष्ट्र होगा:जबलपुर के पनागर क्षेत्र में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने कई भक्तों से संवाद किया और उनका पर्चा भी निकाला. इस मौके पर उन्होंने हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ किया. उन्होंने कहा है कि चार-पांच साल अगर वे जिंदा रहे तो दूसरे धर्मों के लोग भी हरि हरि बोलेंगे और उनसे वे ऐसा बुलवा कर ही रहेंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर पर 'मस्तक पर तिलक होगा, भारत हिंदू राष्ट्र होगा' का भी नारा दिया. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दो टूक कहा है कि भारत में पूजा, धर्म, दरबार और भगवान के नाम पर धंधा नहीं चलने देंगे.
लव जिहाद पर तीखी प्रतिक्रिया: अपने चिर परिचित अंदाज में दिव्य दरबार लगाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई भक्तों का पर्चा भी निकाला. इस मौके पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लव जिहाद और भगवान राम की यात्रा मार्ग पर पत्थर फेंके जाने पर भी तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने उपस्थित भीड़ को चुनौती देने के अंदाज में कहा है कि यदि आप बुजदिल नहीं है तो कोई आपकी बहू बेटियों से लव जिहाद नहीं करेगा और कोई भगवान राम की यात्रा के मार्ग पर पत्थर नहीं फेंकेगा. उन्होने कहा कि हमारा कोई और उद्देश्य नहीं है दरबार लगाने का, न तो हमें बहुत बड़ा गुरू बनना है और न तो बहुत बड़ा चमत्कारी इंसान बनना है. लोगों की भीड़ जुटती है इससे बड़ी मेरे लिए कोई दक्षिणा नहीं है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...
कैलिफोर्निया से आया भक्त: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने के लिए अमेरिका जाने की बात कही. कैलिफोर्निया से आए भक्त से संवाद करते हुए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ठेठ देसी अंदाज में कहा है कि अंग्रेजों की ठठरी बांधने वे अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को अमेरिका में झंडा फहराने के लिए उन्हें निमंत्रण मिला है और वे उस में पहुंचने वाले हैं.