छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मे शालिग्राम वीडियो के माध्यम से लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे रहा है, साथ ही जयंती को भव्य तरीके से मनाने की अपील कर रहा है.
सभी हिंदू भगवान की शरण में आ जाए:वीडियो में शालिग्राम सभी हिन्दुओं एवं कट्टर हिंदुओ से एक होने की अपील कर रहा है, साथ ही हनुमान जयंती को भारत में ऐतिहासिक तरीके से मनाने की बात कह रहा है. इसके अलावा उसका लोगों से कहना है कि "सभी हिंदू भगवान की शरण में आ जाए."
हिंदू राष्ट्र बनाने की कही बात:बागेश्वर धाम सरकार के पंडित के भाई शालिग्राम ने भी अपने वायरल वीडियो में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की है. बाबा के भाई ने वीडियो में आगे कहा कि "भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सभी कट्टर हिंदुओ को एक होना होगा और भारत पहले से हिंदू राष्ट्र है बस उसे घोषित कराना है."