छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. बीते दिन जहां बागेश्वर धाम में एक महिला के मौत की घटना सामने आई. वहीं शुक्रवार को एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. इन दो घटनाओं के बाद से ही बागेश्वर सरकार सुर्खियों में बने हुए हैं, जबकि महिला की मौत के मामले में नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति एक बार फिर उन पर हमलावर हो गई है. संस्था ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं इन दो घटनाओं के बाद से बागेश्वर धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
Bageshwar Dham विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पार्किंग के लिए पहाड़ काटकर समतल करा रहे
धाम में सोनीपत का युवक लापता: जिले के गांव गढ़ा में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक महायज्ञ चल रहा है. यह महायज्ञ हिंदू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर किया जा रहा है. इसके साथ ही कन्या विवाह के चौथा का भी यहां आयोजन हो रहा है. जिसके चलते यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. साथ ही बड़े-बड़े संतों के साथ राजनेता और अभिनेता भी यहां पहुंच रहे हैं. इतनी भीड़ होने के चलते धाम में चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. वहीं अर्जी लगाने आए सोनीपत से बादल साह पिता मुन्ना साह 15 फरवरी से लापता है. बाबा से भी परिजन अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन कोई पता नहीं चला है. इससे पहले बीते दिन एक फिरोजाबाद यूपी की महिला की भी मौत हो चुकी है.