दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन, बोले- हिंदू राष्ट्र के लिए की प्रार्थना - बाबा विश्वनाथ धाम

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में सोमवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Vishwanath Dham) ने दर्शन-पूजन किया. उनके आगमन के कुछ देर बाद ही योग गुरु बाबा रामदेव भी दर्शन के लिए पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 3:25 PM IST

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री.

वाराणसी : विख्यात राम कथा वाचक और लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम सरकार प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को वाराणसी पहुंचे. उनके आने के कुछ देर बाद योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे. दोनों संतों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काशी आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. काशी विश्वनाथ धाम का यह भव्य स्वरूप सुंदर है. सनातन धर्म के लिए हो रहे विकास कार्यों के प्रति सरकार का रुझान बहुत अच्छा है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री विधि-विधान से पूजन किया.
योगा गुरु बाबा रामदेव भी बाबा के दरबार में पहुंचे.

षोडशोपचार पूजन किया :पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने तो बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना की कि भारत जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बन जाए. बाबा रामदेव ने भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन किया. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे थे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. उन्हें देखते ही लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. श्री राम के जयघोष के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विधिवत भगवान विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देख भक्त उत्साहित नजर आए.
वैदिक मंत्रों के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूजन किया.
योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पूजन किया.

योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे :पंडित राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने धीरेंद्र शास्त्री से विधिवत पूजन करवाया. इसके बाद विश्वनाथ धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. विश्वनाथ धाम के वीआईपी कार्यालय में उन्होंने कुछ देर भक्तों से मुलाकात भी की. इस दौरान पूर्व मंत्री और वाराणसी दक्षिणी विधानसभा से विधायक नीलकंठ तिवारी ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बंद कमरे में मुलाकात की. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विश्वनाथ धाम की सीढ़िया से नीचे जाकर मां गंगा को भी नमन करने के साथ उनका आचमन भी किया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन पूजन करने के कुछ देर बाद योग गुरु बाबा रामदेव देव भी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया.

यह भी पढ़ें :शारदा मां के दर्शन करने सतना पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले कुछ ऐसा...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details