ग्वालियर। इस समय पूरे देश में बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ही लोग देख रहे है, लेकिन अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद उनकी पगड़ी सुर्खियों में आ गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक अलग प्रकार की पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. वह हर जगह जहां पहुंच रहे हैं वहां उनके सिर पर एक पगड़ी जरूर नजर आ जाएगी. खास बात यह है कि यह पगड़ी हू ब हू सिंधिया राजघराने जैसी दिखाई देती है. यही कारण है कि, लोग बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पगड़ी को सिंधिया राज घराने की पगड़ी से जोड़ने लगे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उस परिवार से बात की जो पिछले 5 पीढ़ियों से सिंधिया राजघराने की पगड़ी को तैयार करता है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अनोखी पगड़ी:पिछले कई महीनों से बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये अनोखी पगड़ी और परिधान पहने नजर आ रहे हैं. जब कोई कथा हो या फिर उनका दरबार दोनों में वह हमेशा इस पगड़ी को पहने हुए नजर आते हैं. यह पगड़ी खास तौर पर राजघराने में नजर आती है. ज्यादातर देश के जो राजघराने हैं वह इस पगड़ी को पहनते हैं और यह पगड़ी उनकी शान होती है. देश में तमाम राजघराने है, लेकिन उनकी पगड़ी अलग अलग होती है. कहा जाता है कि, जब कोई त्यौहार या आयोजन होता है. तब ऐसी पगड़ी को यह राजघराने पहने हुए नजर आते हैं, लेकिन इस समय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा जिस तरीके से यह पगड़ी नजर आ रही है. ज्यादातर सिंधिया राजघराने से मिलती जुलती है.
राजघराने की पहचान:इस समय बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस पगड़ी में नजर आते हैं. वह पगड़ी मराठा राज परिवारों में पहनी जाती है. इस पगड़ी को आज भी मराठा राज परिवारों की सदस्य पहनते हुए नजर आते हैं. यही कारण है किस सिंधिया राजपरिवार के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी ही पगड़ी पहनते हैं और जब कोई महल में बड़ा आयोजन या त्योहारों पर पूजा अर्चना करने के लिए निकलते हैं तो सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ऐसी ही पगड़ी को पहने नजर आते हैं. इसलिए यही चर्चा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने सर पर सिंधिया राजघराने की पगड़ी पहने हुए नजर आते हैं अब इसमें क्या सच्चाई है. इसको लेकर खुद सिंधिया महल के मुखिया ज्योतिरादित्य और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ही बता सकते हैं.