दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पगड़ी की पड़ताल: सिंधिया राजघराने की पगड़ी बनाने वाले ने खोला धीरेंद्र शास्त्री का राज, बताई ये कहानी - कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

चर्चा में छाए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पगड़ी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन क्या कभी आपके भी मन में ये सवाल उठे कि ये पगड़ी मिली कहां से. क्या सिंधिया परिवार की पगड़ी पहनते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ? क्या धीरेन्द्र शास्त्री की पगड़ी हूबहू सिंधिया राजघराने की पगड़ी से मिलती जुलती है ? क्या वही यह पगड़ी है जो सिंधिया राजघराने के सदस्यों के पहनते 5 पीढ़ी हो गई. ETV-भारत ने इस पगड़ी के पीछे की पड़ताल की तो इसकी सच्चाई सामने आई. जानें क्या है इसके पीछे की कहानी और सिंधिया राजपरिवार से जुड़े लोगों को क्या इस पर है एतराज. देखिए रिपोर्ट..

Dhirendra Shastri pagadi
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पगड़ी का राज

By

Published : Feb 23, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 8:47 PM IST

पगड़ी की पड़ताल

ग्वालियर। इस समय पूरे देश में बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ही लोग देख रहे है, लेकिन अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद उनकी पगड़ी सुर्खियों में आ गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक अलग प्रकार की पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. वह हर जगह जहां पहुंच रहे हैं वहां उनके सिर पर एक पगड़ी जरूर नजर आ जाएगी. खास बात यह है कि यह पगड़ी हू ब हू सिंधिया राजघराने जैसी दिखाई देती है. यही कारण है कि, लोग बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पगड़ी को सिंधिया राज घराने की पगड़ी से जोड़ने लगे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उस परिवार से बात की जो पिछले 5 पीढ़ियों से सिंधिया राजघराने की पगड़ी को तैयार करता है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अनोखी पगड़ी:पिछले कई महीनों से बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये अनोखी पगड़ी और परिधान पहने नजर आ रहे हैं. जब कोई कथा हो या फिर उनका दरबार दोनों में वह हमेशा इस पगड़ी को पहने हुए नजर आते हैं. यह पगड़ी खास तौर पर राजघराने में नजर आती है. ज्यादातर देश के जो राजघराने हैं वह इस पगड़ी को पहनते हैं और यह पगड़ी उनकी शान होती है. देश में तमाम राजघराने है, लेकिन उनकी पगड़ी अलग अलग होती है. कहा जाता है कि, जब कोई त्यौहार या आयोजन होता है. तब ऐसी पगड़ी को यह राजघराने पहने हुए नजर आते हैं, लेकिन इस समय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा जिस तरीके से यह पगड़ी नजर आ रही है. ज्यादातर सिंधिया राजघराने से मिलती जुलती है.

सिंधिया राजघराने की पगड़ी बनाने वाले ने खोला धीरेंद्र शास्त्री का राज

राजघराने की पहचान:इस समय बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस पगड़ी में नजर आते हैं. वह पगड़ी मराठा राज परिवारों में पहनी जाती है. इस पगड़ी को आज भी मराठा राज परिवारों की सदस्य पहनते हुए नजर आते हैं. यही कारण है किस सिंधिया राजपरिवार के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी ही पगड़ी पहनते हैं और जब कोई महल में बड़ा आयोजन या त्योहारों पर पूजा अर्चना करने के लिए निकलते हैं तो सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ऐसी ही पगड़ी को पहने नजर आते हैं. इसलिए यही चर्चा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने सर पर सिंधिया राजघराने की पगड़ी पहने हुए नजर आते हैं अब इसमें क्या सच्चाई है. इसको लेकर खुद सिंधिया महल के मुखिया ज्योतिरादित्य और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ही बता सकते हैं.

पगड़ी का राज:सिंधिया राजपरिवार मराठी है. वह भी कोल्हापुर की पगड़ी पहनते हैं. सिंधिया जब खास मौके पर अपनी पारिवारिक पूजा करने के लिए निकलते हैं तो राजा महाराजाओं के प्ररिधान में बाहर आते हैं. उनके सिर पर ऐसे ही पगड़ी नजर आती है. सिंधिया राज परिवार की पगड़ी तैयार करने वाले मोहम्मद रफीक अहमद से बातचीत हुई. मोहम्मद रफीक अहमद की यह पांचवी पीढ़ी है जो सिंधिया राजपरिवार की पगड़ी तैयार कर रही है. बताते हैं सिंधिया राजघराने की प्रथम राजा इस परिवार को लेकर आये थे तब से राजघराने की पगड़ी तैयार करते हैं.

बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

इसमें कितनी सच्चाई:जब पगड़ी को लेकर उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने कहा इस समय बागेश्वर धाम जो पगड़ी पहन रहे हैं वह हो सिंधिया राजघराने जैसी लगती है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह पगड़ी सिंधिया राजघराने की है इसे वह नहीं मान सकते हैं. क्योंकि सिंधिया राजपरिवार की पगड़ी सिर्फ वही पहन सकते हैं. उन्होंने कहा यह हो सकता है कि कोई इसकी नकल कर रहा हो. ऐसे बहुत लोग हैं जो नकल करते हैं, लेकिन वह इस मामले को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलते हुए कहा कि, इसकी नकल नहीं करना चाहिए.

Last Updated : Feb 23, 2023, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details