प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर संगम तट पर लगे माघ मेला से लेकर शहर से दूर मेजा इलाके में भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मेला क्षेत्र में उमड़ी भारी भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए. भीड़ को काबू करने के लिए बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपनी कार का सनरूफ खोलकर भक्तों का अभिवादन करना पड़ा. जिसके बाद ही उनकी गाड़ी मेला की भीड़ से बाहर निकल सकी. इस बीच मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव के अंतिम दिन बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा. जहां पर उनके भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान कई लोगों ने वहां पर बने मंच पर जाकर उनके दरबार में पेशी लगाई. इस दौरान बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अंदाज में उनकी समस्या सुनी और समाधान भी बताया.
प्रयागराज में गुरुवार को दिन में संगम स्नान के बाद निर्मोही अखाड़े के महामंडेलश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे. शिविर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साधु संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. संगम से मेला क्षेत्र के शिविर तक पहुंचने में जितना समय लगा, उतनी देर में मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा के शिविर के बाहर भक्तों की भीड़ जमा हो गई. शिविर के बाहर मौजूद हजारों लोग बाबा का सिर्फ दर्शन करना चाह रहे थे. जिस वजह से हर कोई उनकी गाड़ी के नजदीक जाना चाह रहा था. जैसे ही बाबा की गाड़ी बाहर निकली उसके सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाबा की गाड़ी के सामने से भीड़ को हटाने में वहां मौजूद पुलिस वालों के पसीने छूटने लगे. लेकिन, बेकाबू भीड़ गाड़ी के सामने से हटने को तैयार नहीं थी. इस पर बाबा खुद गाड़ी का सनरूफ खोलकर लोगों के सामने आए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. दोनों हाथ उठाकर लोगों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद भीड़ ने बाबा बागेश्वर धाम की गाड़ी को रास्ता देना शुरू किया.